CG CIBER CRIME : फेसबुक दोस्ती के बहाने स्वास्थ्य कर्मी युवती से लाखों की ठगी
CG CIBER CRIME: Health worker girl cheated of lakhs on the pretext of Facebook friendship
बिलासपुर। टिकरापारा यादव मोहल्ला में रहने वाली हेमलता मैत्री (32) स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत को फेसबुक पर दोस्ती करने वाले आनंद पटेल ने ठग लिया। हेमलता की फेसबुक पर आनंद पटेल से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद आनंद ने उन्हें गिफ्ट भेजने की बात कही।
हेमलता ने अपना पता दे दिया, जिसके बाद उन्हें अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर पार्सल के लिए 45,500 रुपये की मांग की। हेमलता ने 25,000 ऑनलाइन और 20,500 रुपये खाते में जमा कराए।
इसके बाद, उन्हें बताया गया कि पार्सल में 80,000 पाउंड नगद है, जिसके लिए 1,57,000 रुपये की मांग की गई। रुपये जमा नहीं करने पर कार्रवाई की धमकी दी गई। इस तरह, उनसे 4,77,200 रुपये की ठगी कर ली गई।
हेमलता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस अधीकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।