CG CABINET MEETING BREAKING : 19 अगस्त को होगी कैबिनेट बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगा फैसला

CG CABINET MEETING BREAKING : Cabinet meeting will be held on August 19, decisions will be taken on many important issues
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक आगामी 19 अगस्त 2025 को राजधानी रायपुर में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री 21 अगस्त को विदेश दौरे पर रवाना होने वाले हैं, ऐसे में दौरे से पहले यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बैठक में राज्य के विकास और नीतियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बुनियादी ढांचा, रोजगार सृजन और निवेश जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा। इसके साथ ही, राज्य की वित्तीय स्थिति और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा भी की जाएगी।
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने साफ किया कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। बैठक के बाद लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया को दी जाएगी।