CG CABINET EXPANSION BREAKING : छत्तीसगढ़ में मंत्री बनने की रेस तेज! सीएम साय बोले – जल्द होगा विस्तार

CG CABINET EXPANSION BREAKING : Race to become minister in Chhattisgarh intensifies! CM Sai said – expansion will happen soon
रायपुर, 19 मार्च 2025। CG CABINET EXPANSION BREAKING छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को लेकर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने इसे सुशासन, विकास और जनता के विश्वास की जीत बताया। इस दौरान 30 मार्च को प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
CG CABINET EXPANSION BREAKING नक्सलवाद और शहरी विकास पर चर्चा
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, शहरी विकास मंत्री से नगरीय क्षेत्रों के विकास को लेकर भी अहम बैठक हुई।
CG CABINET EXPANSION BREAKING मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर क्या बोले सीएम?
राज्य में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम साय ने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दौरे और बैठकों को लेकर उन्होंने कहा— “हम एक ही फ्लाइट से लौटे और मेरी उनसे मुलाकात भी हुई। कांग्रेस का जो हश्र होना था, वह हो चुका है।”
CG CABINET EXPANSION BREAKING पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा 30 मार्च को
सीएम ने यह भी संकेत दिए कि प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं, जहां वे कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और समीक्षा करेंगे।