CG BUDGET 2023: Big talk of the budget – with Khabar Chalisa – Announcement to give unemployment allowance of 2500 per month to the educated unemployed for 2 years
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा बजट में कई प्रमुख घोषणाएं की हैं, जिसे हम आप तक सिलसिलेवार तरीके से पहुंचा रहे हैं, जिससे भूपेश सरकार के बजट को समझना आपके लिए आसान हो जाएं।
सीएम ने बजट में बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत क्षेत्र के लिए भी विस्तार किया जाएगा।
वही, शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नवीन योजना शुरू की जायेगी। रोजगार एवं पंजीयन केन्द्र में पंजीकृत कक्षा 12वीं पास 18 से 35 वर्ष के युवा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार से कम होगी, उन्हें अधिकतम 02 वर्ष तक 2500 रू. प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 02 सौ 50 करोड़ का नवीन मद में प्रावधान।

