CG BREAKING : एटीएम मशीन काटकर ले गए अज्ञात चोर, 10 लाख रुपया पार …

Date:

Unknown thieves took away by cutting ATM machine, crossed Rs 10 lakh …

राजनांदगाव। बिजली कंपनी के कैलाश नगर एटीएम मशीन को काटकर अज्ञात चोरों ने 10 लाख रुपये पार कर दिए। घटना 21 से 22 मई की बीच की है। चोरों ने एटीएम मशीन के चादर को काटर लाकर में रखे 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। चोरों ने एटीएम मशीन के सामने हिस्सा के चादर को पहले काटा इसके बाद लाकर में रखे राशि को लेकर चंपत हो गए।

एटीएम मशीन से 10 लाख की चोरी होने की सूचना के बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों में खलबली मच गई। बिजली कंपनी ने एड टेक्नोलाजी इंडिया लिमिटेड (बैंगलोर) की कंपनी का बिजली उपभोक्ताओं की बिल की राशि का कलेक्शन करने का अनुबंध है। बिजली भुगतान कनेक्शन की राशि दूसरे दिन कार्यालय में जमा की जाती है। अवकाश के चलते कनेक्शन की राशि कार्यालय में जमा नहीं की गई थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related