Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भाजपा के दो कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप

CG BREAKING: Two BJP workers arrested, accused of attack on Congress workers

कोरबा। कोरबा में वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मणबन तालाब में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के लोगों द्वारा हमला किए जाने की खबर सामने आ रही है। कोतवाली थाने में इस मामले की शिकायत की गई है। बता दें कि सोमवार की शाम को दो युवकों ने भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन और उसके पार्षद भाई नरेंद्र देवांगन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद श्रीवास और आनंद श्रीवास प्रमोद ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में समाज की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें हम लोगों ने लखन लाल देवांगन से सवाल जवाब किया था। तब भी समाज के कुछ पदाधिकारी और लखनलाल देवांगन ने हमें देख लेने की धमकी दी थी।

आज शाम को जब हम चुनाव प्रचार में निकले। तब कुछ गुंडा प्रवृत्ति के लोग लक्ष्मणबन तालाब के पास हमें मिल गए। हमारे घर की महिलाएं भी थी। हम दोनों पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन और उनके भाई नरेंद्र देवांगन ने ही उनपर हमला कराया है। बता दें कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: