CG BREAKING : ढाई-ढाई साल वाले CM के फॉर्मूले पर फिर बोले टीएस सिंह देव ..

Date:

CG BREAKING: TS Singh Dev again spoke on the formula of CM for two and a half years..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस की जीत होती है तो फिर सीएम कौन बनेगा? यह सवाल तब से तेज हो गए हैं जब से गुरुवार को विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे घोषित किए हैं जिसमें कांग्रेस को राज्य में बढ़त मिलती दिख रही है. यह सवाल डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के सामने रखा गया. टीएस सिंह देव ने कहा कि इस बार 2.5-2.5 साल वाला फॉर्मूला नहीं चलेगा और जो हाईकमान का ऑर्डर होगा वही माना जाएगा.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक टीएस सिंहदेव ने कहा, ”पिछले पांच साल जो हमारा ढाई-ढाई साल वाला अनुभव अच्छा नहीं रहा. और हम लोगों की कोर कमिटी की बैठक में सबने यह फैसला किया. बैठक में प्रभारी शैलजा जी, भूपेश भाई थे, पीसीसी प्रेसिडेंट दीपक बैज, ताम्रध्वज साहू और मैं भी था. हम सबने एक राय बनाई और तय किया कि हाईकमान जो तय करेगा वह करेंगे. वो फाइनल है. इन अटकलों में नहीं पड़ना है. संबंधों पर भी दबाव पड़ता है. लोगों को जवाब देते नहीं बनता, मीडिया में भी बात आती है. सवाल किए जाते हैं कब शपथ होगा. अच्छा वातावरण नहीं बनता.”

2.5 साल का फॉर्मूला नहीं होना चाहिए- टीएस सिंहदेव –

टीएस सिंह देव ने कहा, ”हमने ये तय किया है कि जो हाईकमान कहेगा वही करेंगे.” क्या कांग्रेस में 2.5-2.5 साल का फॉर्मूला नहीं होग? इस सवाल पर टीएस सिंह देव ने कहा, ”नहीं होना चाहिए. जो पार्टी ने तय कर दिया है तो एक दिन तो एक दिन, काम करो, जब बदलने की जरूरत है तब सोचेंगे, अपना दिमाग नहीं लगाना चाहिए.”

बता दें कि एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोले में कांग्रेस के खाते में 41 से 53 सीटें जाती दिख रही हैं. जबकि एक-दो एग्जिट पोल को छोड़कर अधिकांश में कांग्रेस, बीजेपी पर भारी दिख रही है. हालांकि 2018 के चुनाव जितनी सीटों का अनुमान व्यक्त नहीं किया गया है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related