Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रेलवे में अधिकारियों का तबादला .. देखें लिस्ट

CG BREAKING: Transfer of officers in Railways.. see list

रायपुर। रेलवे में अधिकारियों के ट्रांसफर हुए है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीओएम पुलकित सिंघल का ट्रांसफर रेलवे बोर्ड हुआ है. उन्हें डिप्टी डायरेक्टर ट्राफिक ट्रांसपोर्ट बनाए जाने की सूचना है. इसके अलावा रायपुर रेल मंडल में बतौर सीनियर डीसीएम रहे तन्मय मुखोपाध्याय का ट्रांसफर संबलपुर से विशाखापट्नम हुआ है. हालांकि इस लिस्ट में इस्ट कोस्ट रेलवे के कुल 6 अधिकारियों के नाम शामिल है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: