CG BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, विपक्ष ने इन मुद्दों पर सरकार को घेरा ..

CG BREAKING: Today is the third day of the monsoon session of the Chhattisgarh Legislative Assembly, the opposition surrounded the government on these issues ..
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। शिवरतन शर्मा और धर्मजीत सिंह के बाद विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में रायपुर नगर निगम को विभिन्न मदों से प्राप्त राशि और कार्यों की वर्तमान स्थिति का मामला उठाया।
बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में उठाया नगर निगम में भ्रष्टाचार का मुद्दा –
बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी रायपुर में सड़कों की स्थिती का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, रायपुर गड्ढों का शहर हो गया है, सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई है। बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि, रायपुर की सड़कों के गड्ढों में लोग बेशरम के पेड़ लगा रहे हैं। रायपुर नगर निगम में मुग़लिया शासन चल रहा है। यहां लगातार भरस्टाचार हो रहा है।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सवालों का जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, 1327 करोड़ 49 लाख 32 हज़ार रुपए के 9400 काम स्वीकृत हुए है। नेशनल हाईवे की सड़क थी। एनओसी नहीं मिलने पर हमने टेंडर निरस्त कर दिया था। ये सड़क किसने बनाई हमे नहीं पता। बृजमोहन अग्रवाल द्वारा शारदा चौक से तात्यापारा के सड़क चौड़ीकरण के सवाल पर मंत्री डहरिया ने कहा कि बजट में इसकी स्वीकृति हो चुकी है, जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा।