CG BREAKING : मनी लांड्रिंग और कोल घोटाले में कार्रवाई के बाद आज ED के लिया अहम दिन, पढ़िये पूरी खबर

Date:

CG BREAKING: Today is an important day for ED after action in money laundering and coal scam, read full news

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग और कोल घोटाले में कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 27 जनवरी को आरोपितों को ईडी की कोर्ट में पेश किया जाएगा। भिलाई का कारोबारी दीपेश टांक ईडी की रिमांड में हैं। वहीं बुधवार को गिरफ्तार किए खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग और खनिज अधिकारी संदीप कुमार नाग को दो दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दोनों को कल पेश किया जाएगा। इन पर कोयला घोटाले का आरोप है। वहीं दीपेश ने 51 एकड़ जमीन बेची थी, जिसके दस्तावेज पेश नहीं किए गए।

खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सहित दो गिरफ्तार –

इससे पहले मनी लांड्रिंग और कोल घोटाला मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग और खनिज अधिकारी संदीप कुमार नायक को गिरफ्तार किया। विशेष न्यायाधीश अजय प्रताप सिंह राजपूत के अवकाश पर होने के कारण एडीजे वंदना दीपक देवांगन की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दो दिनों के लिए न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।

आरोपितों को 27 जनवरी की शाम चार बजे ईडी की विशेष कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। पहले से जेल में बंद जमीन कारोबारी दीपेश टांक की भी रिमांड 27 जनवरी को समाप्त होगा। टांक को भी ईडी कोर्ट में 27 जनवरी को पेश किया जाएगा।

बताया जाता है कि दोनों आरोपित पूर्व से जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से जुड़े हुए हैं। जगदलपुर में पदस्थ खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग पूर्व में कोरबा में रह चुके हैं। इनपर आरोप है कि परिवहन से संबंधित गब्बर टैक्स जब वसूला जाता था, उस दौरान वहां के अधिकारी नाग थे।

इसके अलावा मामले में अन्य गिरफ्तार आरोपित के पास से ईडी ने कई साक्ष्य जुटाए हैं। नाग को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। संदीप कुमार नायक के खिलाफ भी मनी लांड्रिंग और कोल घोटाले से जुड़े साक्ष्य मिले हैं।

क्या है गब्बर टैक्स –

दरअसल, कोयले के परिवहन को आफ लाइन किया गया था। आरोप है कि उस दौरान डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग कोरबा में पदस्थ थे। वही पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 25 रुपये प्रति टन की दर से गब्बर टैक्स वसूला जा रहा था।

आइटी की रेड में मिले थे अहम दस्तावेज –

बता दें की इनकम टैक्स की टीम ने कुछ महीने पहले कई खनिज अधिकारियों के घर छापेमारी की थी। इस दौरान इनके पास से अहम दस्तावेज मिले थे। इसके बाद ईडी ने कार्रवाई शुरू की। नाग की गिरफ्तारी की खबर पहले भी आई थी, लेकिन उस समय पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...