CG BREAKING: Three elephants including cub died due to electrocution
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शनिवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक शावक समेत तीन हाथियों की मौत हो गई। घटना घरघोड़ा रेंज के चुहकीमार के जंगल में हुई, जहां 11 केवी करंट लगने से यह हादसा हुआ। डीएफओ स्टाइलों मंडावी ने घटना की पुष्टि की और वनकर्मियों की टीम मौके पर मौजूद है।
रायगढ़ में हाथियों की संख्या 158 तक पहुंच चुकी है, जिसमें रायगढ़ वन मंडल में 78 और धरमजयगढ़ वन मंडल में 80 हाथियों की मौजूदगी है। इससे किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है, खासकर रात में जब हाथी जंगल से निकलकर खेतों में पहुंचते हैं। गुरुवार रात को ही 26 किसानों की फसल को हाथियों ने रौंद डाला था।
इस बीच, छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का आंकड़ा भी चिंताजनक है। राज्य बनने के बाद से मार्च 2024 तक 218 हाथियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश करंट लगने से हुई हैं।