Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : ये नगर पंचायतें बनी नगर पालिका, राज्य शासन ने जारी की अधिसूचना

CG BREAKING: These Nagar Panchayats became Municipalities, State Government issued notification

रायपुर। राज्य शासन द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला नगर पंचायत और पेंड्रा नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद गठित करने के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राजपत्र में इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत गौरेला की सीमाएं ही नगर पालिका परिषद गौरेला की सीमाएं होंगी। इसी प्रकार नगर पंचायत पेंड्रा की सीमाएं ही नगर पालिका परिषद पेंड्रा की सीमाएं होंगी।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: