
CG BREAKING: The suspense is over! The swearing-in of new cabinet ministers will take place tomorrow evening
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल छत्तीसगढ़ की ओर से जारी सूचना के अनुसार राज्य में 20 अगस्त 2025 को सुबह 10:30 बजे राजभवन रायपुर में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
पत्र में सभी माननीय विधायकों से आग्रह किया गया है कि वे शपथ ग्रहण समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
संचालक सुषांत शुक्ला (सचिव, भाजपा विधायक दल छत्तीसगढ़) द्वारा हस्ताक्षरित इस सूचना में बताया गया है कि समारोह की तैयारियाँ राजभवन में पूरी कर ली गई हैं।