Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राज्य सरकार ने नव गठित जिलों के कलेक्टरों को दिया DDO पावर, आदेश जारी

CG BREAKING: The state government gave DDO power to the collectors of newly formed districts, order issued

रायपुर। राज्य सरकार ने नव गठित जिलों के कलेक्टर को DDO पावर दे दिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला मानपुर- अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ व सक्ती जिला के जिला प्रशासन एवं जिला कलेक्टर को वित्तीय अधिकार के तहत डीडीओ पावर दे दिया गया है। इस संबंध में राजस्व एवं आपदा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: