Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सरकार ने दी रिटायर होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को वेतनवृध्दि की पात्रता, आदेश जारी

CG BREAKING: The government gave the eligibility of increment to the retiring officer employees, order issued

रायपुर। राज्य सरकार ने 30 जून को रिटायर होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को वेतनवृध्दि की पात्रता दे दी है. वित्त विभाग ने आज एक आदेश जारी कर जुलाई-20 के निर्देश को संशोधित किया है। इसके तहत इस प्रावधान के पूर्व सेवानिवृत्तों पर लागू होगा । नियमों में इस संशोधन के लिए अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के नेता कमल वर्मा, महेंद्र सिंह राजपूत,अनिल शुक्ला ने मुख्य सचिव को ग्यापन सौंपा था।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: