Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नक्सलियों का आतंक जारी, जवानों ने बरामद किया IED बम, बड़ी सफलता !

CG BREAKING : Terror of Naxalites continues, jawans recovered IED bomb, big success!

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में लगातार नक्सलियों का आतंक जारी है। वहीं आज सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और डीआरजी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जांच के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा फेंका गया पैम्फलेट और टिफिन बम (आईईडी) बरामद किया। यह मामला एडका थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गोर्रा जाने वाले मार्ग पर नक्सलियों के पर्चे फेंकने की जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद बीडीएस और डीआरजी की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जांच के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का फेंका पैम्फलेट और रास्ते पर बिछाए गए 2.5 किलोग्राम के 2 नग टिफिन बम (आईईडी) बरामद किया और इन विस्फोटकों को नष्ट कर दिया। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: