Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार को थप्पड़, व्यवसायी हिरासत में

CG BREAKING: Tehsildar slapped while removing encroachment, businessman detained

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ा विवाद सामने आया है। शुक्रवार को मौहारपारा इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त और स्थानीय व्यवसायी नितिन अग्रवाल के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि नितिन अग्रवाल ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया और अपशब्द कहने लगा।

सीमेंट सीट हटाने को लेकर विवाद

घटना तब हुई जब तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त राजस्व, नगरपालिका, और पुलिस टीम के साथ गोपाल शीत गृह के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। पटवारी दीपेंद्र सिंह ने व्यवसायी नितिन अग्रवाल से दुकान के बाहर रखी सीमेंट सीट हटाने को कहा, जिसे नितिन ने हटवाना शुरू कर दिया। लेकिन तहसीलदार के जल्दी करने के निर्देश पर नितिन भड़क गया और यह घटना हो गई।

व्यवसायी हिरासत में, मामला दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने नितिन अग्रवाल को हिरासत में लिया और तहसीलदार की शिकायत पर मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है।

पहले भी तहसीलदार पर लगे थे आरोप

यह पहली बार नहीं है जब तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त विवादों में आए हैं। बीते सप्ताह भी अतिक्रमण हटाने के दौरान उन्होंने व्यवसायी प्रियम केजरीवाल का मोबाइल छीन लिया था, जो वीडियो बनाकर कार्रवाई पर सवाल उठा रहे थे। हालांकि, बाद में मोबाइल लौटा दिया गया था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, और प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बिना किसी बाधा के जारी रहेगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: