CG BREAKING : बाबा के राजनीतिक भविष्य पर सस्पेंस, कांग्रेस छोड़ बनाएंगे नई पार्टी ? पढ़ें पूरी खबर

CG BREAKING: Suspense on Baba’s political future, will leave Congress and form a new party? read full news
रायपुर। मंत्री टीएस सिंहदेव ने 2023 के चुनाव में अपने राजनीतिक भविष्य पर सस्पेंस बनाये रखा है। कभी चुनाव नहीं लड़ने के संकेत, तो कभी दूसरी पार्टी में जाने को लेकर पूछे सवाल पर गोलमोल सा जवाब…। टीएस सिंहदेव ने आज एक और बयान अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर दिया है। बीजेपी में जाने को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में सिंहदेव ने कहा कि मैं बीजेपी में तो कभी नहीं जाऊंगा, मेरी जो व्यक्तिगत विचारधारा है, मेरी जिंदगी की जो फिलोसफी है, मेरे जीवन का जो दर्शन है, वो मुझे कभी बीजेपी के साथ नहीं जोड़ सकता, तो बीजेपी में कभी नहीं जा सकता, शेष राजनीति क्या रास्ता लेगी, ये भविष्य पर निर्भर करेगा। ये पूछे जाने पर क्या वो कोई नयी पार्टी बनायेंगे। जवाब में हंसते हुए सिंहदेव ने कहा कि नहीं, पार्टी बनाने में बहुत पैसा लगता है
