CG BREAKING : सरगुजा संभाग के कमिश्नर गोविंदराम चुरेंद्र की छुट्टी, इन्हें मिला नया चार्ज

CG BREAKING: Surguja Division Commissioner Govindram Churendra on leave, got new charge
रायपुर। राज्य सरकार ने सरगुजा संभाग के कमिश्नर गोविंदराम चुरेंद्र की छुट्टी कर दी है। उन्हें मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गाय है। आईएएस जीआर चुरेंद्र के स्थान पर बिलासपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग को दूसरी बार सरगुजा कमिश्नर का चार्ज दिया गया है।