
CG BREAKING: Stone pelting and misbehavior on ED team, now action will be taken
रायपुर। सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा के यहां रेड के दौरान बदसलूकी के मामले पर ईडी ने दुर्ग एसपी को कार्रवाई करने के लिए लिखा है। बताया गया कि ईडी अफसरों के साथ धक्का-मुक्की की गई थी।
ईडी के वकील डॉ. सौरभ पांडेय ने बताया कि सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा के भिलाई निवास पर ईडी ने रेड की थी। इस दौरान बाहर प्रदर्शनकारियों ने ईडी अफसरों की गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। यही नहीं, उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई। डॉ. पांडेय ने बताया कि ईडी ने इस पूरे मामले पर दुर्ग एसपी को एफआईआर करने के लिए कहा है। बताया गया कि न सिर्फ आशीष वर्मा बल्कि एक अन्य ओएसडी मनीष बन्छोर व सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां जांच के दौरान बाहर युवक कांग्रेसियों ने बड़ा प्रदर्शन किया था।