Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : स्टेनो टायपिस्ट सस्पेंड, किसान से रिश्वत लेने का आरोप

CG BREAKING: Steno typist suspended, accused of taking bribe from farmer

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में किसान से रिश्वत लेने वाले रिश्वतखोर स्टेनो टायपिस्ट को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बाबत कलेक्टर बिलासपुर ने आदेश जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बिलासपुर के बिल्हा के तहसील कार्यालय में पदस्थ स्टेनो टायपिस्ट जगन्नाथ धुरी का किसान से पर्चा बनाने के नाम पर अवैध रकम वसूली का वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद अब स्टेनो टायपिस्ट जगन्नाथ धुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। देखें आदेश |

Share This: