CG BREAKING: State in-charge Kumari Selja again reiterated, Ravi Ghosh will continue…Congress division of labor
रायपुर। प्रदेश में कार्य विभाजन को लेकर कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और PCC चीफ़ मोहन मरकाम के बीच में तनातनी का माहौलचल रहा है।
सोशल मीडिया पर पहले ही कुमारी शैलजा रवि घोष को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री बता चुकी हैं। उन्होंने फिर से इस बात कोदोहराया हैं।
मीडिया से कुमारी शैलेजा ने पूछा आदेश तो जारी हो गया होगा। वही, कुमारी शैलेजा मरकाम के कार्यविभाजन से असहमत हैं यह तोसाफ़ हैं। शैलेजा ने कार्यविभाजन को बदलने को फिर कहा क़ि मोहन मरकाम को कह दिया गया है। छोटे छोटे परिवर्तन करने के बजाएएक साथ कार्यकारणी तक रुके।
