CG BREAKING : कांग्रेस की न्याय यात्रा का छठवां दिन, सचिन पायलट की उपस्थिति में समापन समारोह, देखें लाइव
CG BREAKING: Sixth day of Congress’ Nyay Yatra, closing ceremony in the presence of Sachin Pilot, watch live
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा का आज समापन होगा, जो रायपुर के सड्डू से शुरू होकर गांधी मौदान में समाप्त होगी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी उपस्थित रहेंगे और एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया है।
न्याय यात्रा के छठवें दिन आज इसका समापन होगा, जिसके लिए कांग्रेस नेता लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें समापन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस की न्याय यात्रा 27 सितंबर को गिरोदपुरी से शुरू हुई थी और कल सारागांव से तर्रा मोड़ तक के यात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंच बनाकर जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया था।
देखें वीडियो –
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा – षष्ठम दिवस https://t.co/DtaYDtFoBk
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 2, 2024