CG BREAKING : लोहारीडीह हत्याकांड में SIT जांच के लिए टीम गठित, एडिशनल एसपी करेंगे नेतृत्व
CG BREAKING: SIT team formed for investigation in Loharidih murder case, Additional SP will lead it
कबीरधाम। कवर्धा जिले के लोहारीडीह कांड को लेकर राज्य सरकार ने SIT जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है। एडिशनल एसपी पंकज पटेल SIT का नेतृत्व करेंगे। लोहारीडीह में हुए हत्याकांड की गहन जांच के लिए राज्य सरकार ने (विशेष जांच टीम बन दी है। एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम इस मामले की बारीकी से जांच करेगी। इस टीम के गठन के साथ ही मामले की न्यायिक जांच भी जारी है, जिसकी रिपोर्ट 20 नवंबर तक प्रस्तुत की जाएगी।
आपको बता दें कि उधर इस मामले में लोहारीडीह के ग्रामीणों ने राजनांदगांव रेंज के IG दीपक झा से मुलाकात कर कई लोगों के निर्दोष होने का दावा किया है। ग्रामीणों के अनुसार, हत्याकांड में 167 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जिनमें से 69 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। जबकि एक आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने कुछ गिरफ्तार लोगों के निर्दोष होने की बात कही है। जिसके चलते मुख्यमंत्री के निर्देश पर SIT का गठन किया गया है।