CG BREAKING : 25 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस, जानिए पूरा मामला

Date:

CG BREAKING: Show cause notice to 25 teachers, know the whole matter

रायपुर। कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद रॉय ने संकुल प्राचार्याे को निर्देशित किया है कि सभी प्रचार्य अपने संकुलों का लगातार निरीक्षण करा जानकारी जिला कार्यालय में प्रेषित करें। इसी तारतम्य में 02 दिसम्बर 2022 को स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संतोष कुमार शर्मा शिक्षक मानी, किरण चौरसिया शिक्षक मानी, कु. जुलेता तिर्की सहा. शिक्षक प्रा.शा. कोदवारीपारा, धीरज पटेल सहा.शि. नवापारा बटई, रामूराम मानिक प्रधान पाठक मा.शा. चांचीडांडी, हेमन्त कुमार सहा.शि. प्रा.शा. नरवापारा सौतार, चन्द्रधन सिंह सहा. शि. प्रा.शा. चिटकापारा, डी.पी. राजवाड़े प्रधान पाठक मा.शा. परमेश्वरपुर, प्रमोद कुमार टोप्पो सहा.शि. प्रा.शा. कोड़ाकूपारा नवाडीह, बेचन राम मरपच्ची प्रधान पाठक मा.शा. पम्पानगर, रामहित राम प्रधान पाठक प्रा.शा. अक्षयपुर, राकेश सिह सहा. शि. प्रा.शा. माझापारा, जगत सिंह सहा.शि. प्रा.शा. साल्ही, मोहन सिंह सहा.शि. प्रा.शा. खोरखोरीपारा, पूनम सिंह सहा.शि. प्रा.शा. मनवारपारा, सागीर आलम शिक्षक मा.शा. पस्ता, सुखदेव नेताम प्रधान पाठक मा.शा. खोरखोरीपारा, कृष्ण कुमार यादव शिक्षक मा.शा.. पतरापाली. महेन्द्र पटेल शिक्षक पतरापाली, विकासखण्ड, प्रतापपुर विनोद कुमार सिंह प्रधान पाठक मा.शा. सलका, चंदन साय शिक्षक मा.शा. श्यामपुर, अमरजीत सिंह शिक्षक मा.शा. वृन्दावन, परस राम शिक्षक मा.शा. रामेश्वरनगर विकासखण्ड प्रेमनगर, ज्योति एक्का शिक्षक मा.शा. मोहरसोप, अर्जुन पण्डो सहा.शि. प्रा.शा. जेल्हा, राजमन पण्डो सहा.शि. प्रा.शा. बसनारा विकासखण्ड, प्रेमनगर इसके अतिरिक्त अन्य शिक्षकों को अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...