Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : गैंगरेप की शर्मनाक वारदात, मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म!

CG BREAKING: Shameful incident of gangrape, 3 youths gang-raped a mentally weak girl!

सक्ती। छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, वहीँ गैंगेरप का एक और मामला सक्ती जिले से सामने आ रहा है। यहां मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ नशे में धुत्त तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।

गांव वालों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. यह मामला डभरा थाना क्षेत्र का है। बता दें कि हाल ही में इससे पहले कोंडागांव, दुर्ग और बिलासपुर जिले में गैंगरेप की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: