Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पुलिसकर्मी की लाश मिलने से सनसनी, इस बात की उलझन में पुलिस

CG BREAKING: Sensation after finding the dead body of a policeman, police confused about this

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ा मामला निकल कर समाने आया है। यहाँ सड़क किनारे कांस्टेबल की लाश मिली है। लाश की खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जिस अरक्षिक की लाश सड़क किनारे मिली है उसका नाम मिलेश यादव बताया जा रहा है। घटना कवर्धा के कुसुमघटा की बताई जा रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक ड्यूटी के लिए निकला था खबर आई की उसकी लाश सड़क किनारे मिली है। बता दें कि आरक्षक मिलेश यादव पांडा तराई थाने में पदस्थ था। सुचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिर उसकी पहचान मिलेश यादव के रूप में की। प्रथम दृष्टया मामला अनियंत्रित होकर गिरने का लग रहा हैं। चौकी के कुसुमघटा गांव में आरक्षक गिरा हुआ पड़ा मिला था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This: