Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : वरिष्ठ IPS पवन देव बने पुलिस महानिदेशक, मिली पदोन्नति

CG BREAKING: Senior IPS Pawan Dev becomes Director General of Police, gets promotion

रायपुर। महानदी भवन के गलियारे से बड़ी खबर सामने आयी है। वरिष्ठ IPS अधिकारी पवन देव को पदोन्नति देते हुए पुलिसमहानिदेशक का रैंक प्रदान कर दिया गया है। गृह मंत्रालय से इस संबंध में आदेश संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह के हस्ताक्षर से जारीकिया गया है। पदोन्नति दिनांक यानि 2 जुलाई 2024 से यह पदोन्नति देते हुए उनका वेतनमान बढ़ाया गया है।

गौरतलब है कि पूर्व में चल रही जांच के चलते पवन देव की पदोन्नति रोकी गई थी और उनकी जांच से संबंधित लिफाफा बिना खोले हीरख दिया गया था। इस बीच तमाम विभागीय औपचारिकताएं पूरी की गई और उन्हें बैक डेट यानि पदोन्नति दिनांक से ही प्रमोशन देदिया गया। इस पदोन्नति के साथ ही प्रदेश में DGP का पद खाली होने पर पवन देव भी इस पद के प्रबल दावेदार हो जायेंगे।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: