Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नवनियुक्त मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष का आबंटित ..

CG BREAKING: Rooms allotted to newly appointed ministers in the ministry..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के साथ ही मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष का आबंटन किया गया है. बृजमोहन अग्रवाल को एम 4-13, 14 रामविचार नेताम एम 3-01, 02, दयालदास बघेल एम 3-08, 09, केदार कश्यप एम 3-13, 14, लखन देवांगन एम 2-01, 02, श्याम बिहारी जायसवाल एम 2-08, 09, ओपी चौधरी एम 2-13, 14, लक्ष्मी राजवाड़े एम 1-13, 14, टंकराम वर्मा एम 1- 17, 18 आबंटित किया गया है.

सीएम से मिले सभी नए मंत्री

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंत्रालय महानदी भवन स्थित उनके कार्यालय में मंत्रिमंडल के नवनियुक्त सदस्यों ने मुलाकात की । मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त मंत्रियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर व मिठाई खिला कर बधाई दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्यामबिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, उपस्थित रहे।

 

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: