CG BREAKING : राइस मिल भीषण आग से हाहाकार, चावल और कई सामान जलकर खाक, लगभग 1.50 करोड़ रुपए का नुकसान

CG BREAKING : Rice mill outcry due to fierce fire, rice and many goods burnt to ashes, loss of about Rs 1.50 crore
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के रामतला गांव में स्थित राइस मिल में भीषण आग लगी है। आग लगाने से राइस मिल में रखे चावल और कई सामान जलकर खाक हो गए हैं। इसके बाद इसकी सूचना दमकल की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। बताया जा रहा है लगभग 1.50 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। फिलहाल पुलिस आग लगाने पता कर रही है। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है।