CG BREAKING : लापरवाही का नतीजा, BEO को सस्पेंड करने का आदेश जारी ..

Date:

CG BREAKING: Result of negligence, order to suspend BEO issued ..

दुर्ग। BEO को कमिश्नर ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है। दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे को स्कूल इंस्पेक्शन के दौरान गंभीर लापरवाही मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कड़ा एक्शन लेते हुए सस्पेंड करने का आदेश दिया। सस्पेंड बीईओ को डीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।

कमिश्नर महादेव कांवरे ने खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान जिला के तहत प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में शौचालय निर्मित नही होने तथा शाला में विगत एक माह से मध्यान्ह बंद पाए जाने पर शासन की महत्वपूर्ण योजना में शासकीय कार्य में लापरवाही मिली थी।

इस मामले में कमिश्नर ने जिला खैरागढ़-गण्डई- छुईखदान के खैरागढ़ बीईओ महेश भूआर्य को तत्काल प्रभाव से स्पेंड कर दिया। संभागायुक्त कांवरे के निर्देश पर सस्पेंड बीईओ निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव निर्धारित किया गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...