CG BREAKING : वरिष्ठ कांग्रेस नेता का इस्तीफा, 47 वर्षों से कट्टर कांग्रेसी रहा परिवार, पार्टी में खलबली

CG BREAKING: Resignation of senior Congress leader, family has been a staunch Congress leader for 47 years, turmoil in the party
रायपुर। दुर्ग के पूर्व महापौर स्वर्गीय गोविंद धींगरा के पुत्र वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश धींगरा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं, कहा है कि उनका परिवार 47 वर्षों से कट्टर कांग्रेसी रहा। मैंने भी अपनी राजनैतिक पारी अविभाजित मध्यप्रदेश में प्रदेश युवा कांग्रेस का 1991 से 2000 तक महामंत्री रहते शुरू की। मेरे पिता स्वर्गीय गोबिंद धींगरा कांग्रेस में 1977 में आए थे जब स्वर्गीय इंदिरा गांधी संकट के दौर से गुजर रही थी।
उन्हीं से और स्वर्गीय संजय गांधी से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी। बाद में दुर्ग के महापौर बने। तब से लेकर अब तक हम लोग बिना स्वार्थ तन मन धन से कांग्रेस की सेवा करते रहे।
पिछले चंद वर्षों से मेरी भारी उपेक्षा संगठन और सरकार में होती रही, आलम यह रहा कि पिछले 6 वर्षों से तो मुझे खुद समझ नहीं आ रहा था कि मैं अब कांग्रेस में हूं भी या नहीं। बड़े दुखी मन से अब कांग्रेस से अपने आप को पूरी तरह अलग करने का मन बना लिया है। उन्होंने अपनी इस्तीफा मेल से केंद्रीय व प्रदेशिक नेतृत्व को भेज दिया है।