CG BREAKING : आरक्षण बिल का मामला गरमाया, सीएम बोले – राज्यपाल संवैधानिक दायरों से बाहर आकर कर रही काम

CG BREAKING: Reservation bill issue heats up, CM said – Governor is working outside constitutional limits
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण बिल का मामला गरमाया हुआ है। इसी कड़ी में गरियाबंद रवाना होने के पहले सीएम ने हैली पैड पर की पत्रकारों से चर्चा कि। उन्होंने कहा की राज्यपाल संवैधानिक दायरों से बाहर आकर काम कर रही हैं। राज्यपाल का सरकार से सीधा सवाल पूछना अधिकारों पर अतिक्रमण है। कर्नाटक में भी आरक्षण बढ़ने की बात सामने आ रहीं हैं सब जगह बिल पर साइन हो गया सिर्फ छत्तीसगढ़ में नहीं हो पा रहा है। राज्यपाल राजभवन के माध्यम से राजनीति कर रही है। कोई समस्या है तो वह सरकार को बताएं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का काम होता है ग्राउंड पर उतर कर काम करना है।
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आज शाम मुलाकात हो सकती है। गृहमंत्री अमित शाह की वापसी के दौरान ये मुलाकात हो सकती है। खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि शाम के वक्त प्रोटोकॉल के तहत वो उनसे मिलने जायेंगे। अमित शाह से मुलाकात यूं तो शिष्टाचार के नाते होगी, लेकिन गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य की कुछ जरूरतों पर भी जरूर मुख्यमंत्री बातें रखेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे के सियासी मायनों पर कहा कि अभी अमित शाह का ये दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर वो नहीं आ रहे हैं।