CG BREAKING : नही रहे छत्तीसगढ़ी जगत के जाने-माने कलाकार, सिनेमा जगत में शोक की लहर …

CG BREAKING: Renowned artist of Chhattisgarhi world is no more, wave of mourning in the cinema world …
रायपुर। विख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रेम चंद्राकर के छोटे भाई विजय चंद्राकर नही रहे। 5 जनवरी 2023 को उनका राजधानी रायपुर में निधन हो गया। वे विगत कुछ समय से अस्वस्थ थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पारिवारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि 6 जनवरी को दोपहर 2 बजे रायपुर के महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। विजय चंद्राकर के निधन से संगीत और कला जगत में शोक व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि लोक कला मंच ‘लोक छाया’ उन्हीं के निर्देशन में संचालित था। लोक गायिका छाया चंद्राकर उनकी पत्नी हैं।
श्री चंद्राकर के निधन से छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में शोक का माहौल है। गौरतलब है कि संगीत और कला के क्षेत्र में चंद्राकर परिवार की प्रतिष्ठा और योगदान का छत्तीसगढ़ में एक लंबा इतिहास है। छत्तीसगढ़ की प्रख्यात लोक गायिका, खैरागढ़ विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता चंद्राकर इसी घराने की बहू हैं।