Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : हटाए गए पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलसचिव, विवादों से रहा है गहरा नाता, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

CG BREAKING: Removed Journalism University’s registrar, has been deeply involved in controversies, got new responsibility

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आनंद शंकर बहादुर की प्रतिनियुक्ति खत्म कर दी गई है, उन्हें आयुक्त उच्च शिक्षा इंद्रावती भवन में संलग्न में किया गया है।

बता दे कि विश्वविद्यालय के डॉ. शाहिद अली ने नियुक्ति पर ना केवल आपत्ति दर्ज कराई थी। वहीं कुछ अन्य शिकायतों पर कुलाधिपति अनुसुइया उइके ने विभाग को पत्र लिखकर हटाने कहा था।

विदित हो जैसे तैसे उनका कार्यकाल चलता रहा। इस बीच हाल ही में उनकी आयु 60 वर्ष की हो जाने के बाद भी पद पर वह बने रहे और कार्यपरिषद की बैठक में शामिल होने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने शासन के प्रस्ताव पर डॉ बहादुर को हटा दिया है।

उनके स्थान पर खरोरा कॉलेज में अर्थशास्त्र के सहायक अध्यापक चंद्रशेखर ओझा प्रतिनियुक्ति पर नए कुलसचिव होंगे।

Share This: