
CG BREAKING: Remand of all four accused including ASI extended …
रायपुर। महादेव सट्टा एप सट्टेबाजी मामले गिरफ्तार ED की गिरफ्त में आए 4 आरोपियों की पहली रिमांड अवधि पूरी होने पर ईडी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया हैं। इनमें ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी शामिल हैं।
ईडी ने दोपहर में इन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया। सभी गिरफ्तार लोगों की रिमांड 07 दिन के लिए बढ़ा दी गई। आपको बता दें कि ED ने महादेव एप सट्टेबाजी में एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया है। इनसे 65 करोड़, महादेव के संचालकों से लेकर पुलिस अफसरों को बांटने के तथ्य भी जुटाने का दावा किया है।
बताया जा रहा है कि रिमांड के दौरान चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर ने सट्टेबाजी के खेल व इसके पैसों के लेनदेन से जुड़े कई नेताओं और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम ईडी के सामने उगले हैं।