Trending Nowशहर एवं राज्य

होलसेल कॉरिडोर का भूमिपूजन 6 को

Bhumi Pujan of Wholesale Corridor on 6

रायपुर। नवा रायपुर में क़रीब 1100 एकड़ जमीन पर दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा होलसेल कॉरिडोर बनने जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों छह सितंबर को भूमिपूजन कराने की तैयारी अफ़सरों ने शुरू कर दी है।

इस प्रोजेक्ट के लिए एनआरडीए ने लैंडयूज भी चेंज कर दिया है। कॉरिडोर की माँग छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स अरसे से कर रहा था। उपरवारा और आस-पास के गाँवों की क़रीब ग्यारह 11 एकड़ भूमि पर होलसेल कॉरिडोर अंतरराष्ट्रीय बाजारों जैसा विशाल और व्यवस्थित होगा।

पर्यावरण एवं नगरी प्रशासन विभाग से कानूनी सहमति ले ली है प्लेन पूरा बन चुका है। व्यापारियों में इस क्षेत्र में जाने में रुचि दिख रही है। डूमर तराई में शहर के दुकान जाने के बाद राजधानी रायपुर में यह दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक क्षेत्र विकसित होगा। विभिन्न व्यापारी संगठनों ने चेंबर में आवेदन देकर जमीन की मांग की है।

Share This: