Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : AIIMS में MBBS छात्रों के साथ रैगिंग, सीनियर छात्रों ने ठंड में घुमाया, कई छात्राएं बेहोश

CG BREAKING: Ragging with MBBS students in AIIMS, senior students beaten in cold, many girl students unconscious

रायपुर। रायपुर के AIIMS में MBBS 2023 बैच के छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को ठंड में बाहर घुमाया, जिसके बाद कुछ छात्राएं बेहोश हो गईं।

पीड़ित छात्रों ने इस घटना की शिकायत एंटी रैगिंग हेल्पलाइन और संबंधित संस्थाओं से की है। सोसाइटी अगेंस्ट वायलेंस इन एजुकेशन की लीगल हेड मीरा कौर पटेल ने इस मामले की पुष्टि की है, और कहा कि कॉलेज ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: