CG Breaking: भिलाई। भिलाई क्षेत्र में पुलिस ने ‘लोरेंज’ और ‘लीवेलनेस’ स्पा सेंटरों में छापा मारकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया। यह कार्रवाई उन सेंटरों में हुई, जिनके खिलाफ कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं।
पुलिस ने पाइंटर को ग्राहक बनाकर भेजा और पुख्ता सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी ICUAW पद्मश्री तंवर, दुर्ग सीएसपी भारती मरकाम और स्मृति नगर पुलिस टीम के साथ छापेमारी की।
लोरेंज स्पा सेंटर: 3 लड़कियां, 2 ग्राहक, मैनेजर और एक वर्कर हिरासत में
लीवेलनेस स्पा सेंटर: 2 लड़कियां, 2 ग्राहक, 1 मैनेजर और अन्य वर्कर्स हिरासत में एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पीटा एक्ट के तहत सभी हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
भिलाई के सुपेला और स्मृति नगर में कई ऐसे स्पा सेंटर हैं, जहां पुलिस समय-समय पर छापेमारी करती रहती है। इस बार की कार्रवाई स्थानीय शिकायतों और लगातार निगरानी के आधार पर सफल रही।
