chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: राजस्व मंत्री से मिलने के बाद पटवारियों की हड़ताल खत्म, इन मांगो पर बनी सहमति

CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में 8 जुलाई से पटवारी हड़ताल पर बैठे थे ,जो कि अब मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद खत्म हो गई। बता दें ये सभी पटवारी 32 सुत्रियों मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे थे। ऐसे में पूरे प्रदेश में छात्रों के साथ आमजन को भी काफी समस्याएं का सामना करना पड़ रहा था । आज पटवारी संघ ने टंकराम वर्मा से मुलाकात की और ठोस आश्वासन मिलने के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी । जानकारी के मुताबिक आज से ही सभी पटवारी काम पर वापस लौट जायेंगे।

पिछले 11 दिनों से थे हड़ताल पर

आपको बता दें कि आज से काम पर पटवारी लौटेंगे। पिछले 11 दिनों से प्रदेश भर के पटवारी हड़ताल पर थे, जिसकी वजह से काम काफी प्रभावित हो रहा था। 32 बिंदुओं को लेकर पटवारी प्रदर्शन कर रहे थे। पटवारियों से मुलाकात के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पटवारी अब काम पर लौटेंगे। पहले भी बताया है कोई बड़ी बात नहीं है,छोटी सी बात थी अब उस पर सहमति बन गई है और अब पटवारी संघ अपने काम पर वापस लौटेंगे। संसाधन भत्ता देने की मांग थी, जो पूर्ववर्ती सरकार ने कहा था इस पर बात नाराजगी थी। पहले भी चर्चा हुई थी पर सार्थक निर्णय नहीं आया था। अब सहमति बन गई है।

read more : – CG Patwari In Strike : 32 सूत्री मांगों को लेकर पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: