CG BREAKING : Patwaris announce end of strike .. WATCH VIDEO
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया हैं। सरकार से लंबी खीचतान के बाद आखिर पटवारियों ने हड़ताल खत्म कर दिया हैं। पटवारी संघ ने जानकारी दी कि लोगों और छात्रों की मुसीबत को बढ़ता देखकर फैसला लिया गया हैं।