Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : वरिष्ठ IPS जीपी सिंह की बहाली का रास्ता साफ़, कैट का आर्डर बरकऱार

 

CG BREAKING: Path cleared for reinstatement of senior IPS GP Singh, CAT order intact

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह की बहाली का रास्ता साफ़ हो गया है। दिल्ली हाईकोर्ट नेआईपीएस जीपी सिंह के पक्ष में एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कैट के आर्डर को बरकऱार रखा।

हाइकोर्ट के फैसले के बाद माना जा रहा है कि  जल्द ही जीपी सिंह  की पीएचक्यू में वापसी होगी। गौरतलब है कि अप्रैल 2024 मेंकैट ने वरिष्ठ आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ  लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए बहाली के निर्देश दिए थे। कैट के इस फैसलेको नियम प्रक्रिया के तहत सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: