Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2 युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, भीषण सड़क हादसा, युवाओं ने गवाई जान

CG BREAKING: Painful death of 2 youths on the spot, horrific road accident, youths lost their lives

शक्ति। भीषण सड़क हादसा में बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना उस वक्त हुआ जब बाइक सवार दो युवक देर रात मेला देखकर वापस अपना घर लौट रहे थे। उसी दौरान हसौद थाना के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये।

जानकारी के मुताबिक हसौद निवासी गणेश साहू 40 वर्ष और मनोज साहू 19 वर्ष ,बाइक में सवार होकर मिशन मेला घूमने मालखलौदा गये थे। जहाँ से मेला देखने के बाद देर रात वापस अपने घर हसौद लौट रहे थे। उसी दौरान हसौद थाना के पास डिवाइडर से टकरा गये। वहीँ इस सड़क हादसा में बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

इधर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी। वहीँ एक गाँव के दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर है। वहीँ परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।

Share This: