Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : अफसरों को मिला प्रभार, PCCF वी. श्रीनिवास राव और इन अधिकारियों को राज्य शासन से बड़ी जिम्मेदारी, देखें आदेश ..

CG BREAKING: Officers got charge, PCCF V. Srinivasa Rao and these officers have a bigger responsibility than the state government, see order ..

रायपुर। राज्य शासन ने PCCF वी. श्रीनिवास राव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने आईएफएस अधिकारियों के रिटायरमेंट के बाद उनकी जिम्मेदारियों का बंटवारा किया है. 30 जून को रिटायर हुए सीनियर आईएफएस आशीष कुमार भट्ट और जनक राम नायक की जिम्मेदारियां नए अधिकारियों को दी गई है.

जारी आदेश के मुताबिक वन विभाग के अधीन राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी पीसीसीएफ वी. श्रीनिवास राव को सौंपी गई है. इसी तरह सीसीएफ रायपुर की जिम्मेदारी दिलराज प्रभाकर और उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जिम्मेदारी के. मैचियो को दी गई है.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: