Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : एनआरडीए ने आरसीपीएल के खिलाफ हाईकोर्ट में केविएट की दायर, पूर्व मंत्री अकबर के रिश्तेदार की ..

CG BREAKING: NRDA files caveat in High Court against RCPL, relative of former minister Akbar..

बिलासपुर। पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के रिश्तेदार की रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को पुख्ता करने के लिए राज्य शासन ने नया रायपुर विकास प्राधिकरण की ओर से हाई कोर्ट में केविएट दायर की है। इसमें मांग की गई है कि यदि प्रभावित कंपनी की ओर से कोई याचिका दायर कर राहत की मांग की जाती है तो शासन का पक्ष भी सुना जाए।

मालूम हो कि सन 2018 से 2023 के दौरान आरसीपीएल कंपनी को आवास एवं पर्यावरण विभाग, नया रायपुर विकास प्राधिकरण तथा अन्य कुछ विभागों से करीब 1000 करोड रुपए का ठेका मिला था। इस कंपनी के एमडी असगर अली है जिनको पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी कि उसे टेंडर जारी करने और ठेका देने में गड़बड़ी की गई है। शिकायत के साथ मिले दस्तावेजों की जांच के बाद राज्य सरकार ने नया रायपुर में मिले 210 करोड़ रुपए के कंपनी के टेंडर को निरस्त कर दिया, साथ ही अन्य ठेकों की भी जांच शुरू कर दी है।

इधर हाईकोर्ट में दाखिल कैविएट में बताया गया है कि एनआरडीए की नोटिस का कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है। जवाब के लिए 7 दिन का समय दिया गया था। इसके बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी। यदि प्रभावित कंपनी की ओर से हाई कोर्ट में कोई याचिका लगे तो राज्य सरकार का पक्ष भी सुना जाए।

 

 

 

 

 

 

 

Share This: