Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 18 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस, कलेक्टर ने BEO को लगाई फटकार

CG BREAKING: Notice to principals of 18 schools, collector reprimands BEO

सक्ति। कलेक्टर ने बीईओ व प्राचार्यों की बैठक ली और साप्ताहिक मूल्यांकन न लिए जाने पर प्राचार्य को फटकार लगाई है। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम कमजोर आने पर 18 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर कारण बताओ स्पष्टीकरण मांगी गई है।

कलेक्टर कार्यालय कक्ष में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यों की बैठक ली गई। इस बैठक में साप्ताहिक मूल्यांकन कार्यो में लापरवाही को लेकर दतौद प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाई।साथ ही परीक्षा परिणाम कमजोर आने वाले बालपुर , सिंघीतराई , पेंड्री , बालक हसौद , सीपत , कैथा , पिहरिद , कुरदा पोरथा सहित 18 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर कारण बताओ कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: