गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में एक पुरुष नक्सली ढेर हुआ है. बताया जा रहा है कि गरियाबंद जिले के लगे ओडिसा सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. गोली लगने से एक नक्सली की मौत हो गई.
शोभा थाना क्षेत्र के गरिबा के जंगल से लगे सीमा पर नवरंगपुर पुलिस और ओडिसा एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है. नक्सली होने की सूचना पर बीती रात टीम ऑपरेशन पर निकली थी. कई राउंड गोलियां चलने के बाद सीजी सीमा की ओर नक्सली भागे. इस दौरान टीम ने फायरिंग की. गोली लगने पर एक नक्सली ढेर हो गया.पुलिस की टीम ने दैनिक उपयोगी और विस्फोट के कई सामान भी बरामद किया है. अभी भी मौके पर जवान मौजूद हैं.