CG BREAKING : पत्रकारिता की आड़ में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, न्यूज़ चैनल कोऑर्डिनेटर, कैमरामैन और महिला गिरफ्तार

Date:

CG BREAKING: News channel coordinator, cameraman and woman arrested for blackmailing by making obscene videos under the guise of journalism

 

रायपुर। राजधानी पुलिस ने जबरन अश्लील वीडियो बनाकर और ब्लैकमेल कर लाखों रुपये उगाही करने वाले गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला के साथ ही न्यूज चैनल का कोआर्डिनेटर और कैमरामैन भी शामिल हैं।

रायपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि टिकरापारा के झंडा चौक संजय नगर में रहने वाला एक व्यक्ति अपने मकान को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। सुल्तान अंसारी नाम के एक व्यक्ति को उसने मकान बेचने की उसने जानकारी दी थी, जिस पर सुल्तान अंसारी ने दो लोगों का मोबाइल नंबर उसे दिया। फोन करने पर एक महिला मकान देखने के लिए आई और घर देखने के बाद उसने ग्राहक भेजेने की बात कहकर वापस चली गई।

8 दिसंबर को एक लड़की मकान देखने पहुंची। प्रार्थी लड़की को बैठाकर बाथरुम चला गया था, जब वह वापस आया तो लड़की बगैर कपड़ों के न्यूड खड़ी थी। उसी दौरान 2 लड़के घर के अंदर पहुंचे व उसके कपड़े उतरवाकर मोबाइल से वीडियो बना लिए। पुलिस आने का भय दिखाकर दोनों ने उसे धमकाया और मामले को रफा-दफा करने पैसों की मांग करने लगे।

वही, डरकर पीड़ित ने सवा लाख रुपये दे भी दिए। लड़कों ने कुछ दिन बाद फिर पैसों की डिमांड करने लगे, जिस पर उसने टिकरापारा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले में जांच करने के बाद पुलिस ने खेमचंद और संजय चौहान उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल पूजा मजूमदार, प्रमोद मजूमदार, तारक विश्वास एवं सुल्तान अंसारी मौलाना को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक महिला आरोपी इशरत बानो उर्फ खुशबू साहू फरार है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG CRIME: दिनदहाड़े गुंडागर्दी … SECL कर्मचारियों से भरी बस रोककर बदमाशों ने की जमकर मारपीट

CG CRIME: सूरजपुर। सूरजपुर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का मामला...

Medical PG Admissions: मेडिकल PG एडमिशन विवाद खत्म, High Court ने तय किया 50-50 का फॉर्मूला

Medical PG Admissions: बिलासपुर. हाईकोर्ट ने मेडिकल पीजी में...

RAMCHANDRA RAO SUSPENDED : वायरल वीडियो और DGP सस्पेंड …

RAMCHANDRA RAO SUSPENDED : Viral video and DGP suspended...