chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING NEWS: अमित शाह का मैनपाट दौरा रद्द 

CG BREAKING NEWS: मैनपाट। अंबिकापुर जिले के मैनपाट में छत्तीसगढ़ भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जारी है। शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था। वहीं आज प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मैनपाट पहुंचे हैं। वहीं इस कार्यक्रम का समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होना था।

 

वहीं गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मैनपाट दौरा रद्द हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन शामिल होने वाले थे। प्रदेश भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह था और इसके साथ उनके दौरे को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। वहीं अब खबर आई है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मैनपाट दौरा रद्द हो चुका हैं।

Share This: