CG BREAKING NEWS: सुकमा। टॉप नक्सल कमांडर हिडमा के बाद अब नक्सलियों को एक और बड़ा नुकसान हुआ है। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई दोबारा मुठभेड़ में केंद्रीय समिति सदस्य (CCM) देवजी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ उसी इलाके में हुई, जहां हाल ही में सुरक्षाबलों ने हिडमा को ढेर किया था। हालांकि देवजी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार, सुबह हुए एनकाउंटर में कुल 7 नक्सली ढेर हुए हैं। इनमें एक सीसीएम मेंबर के शामिल होने की भी चर्चा है। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।
